CM हेमंत ने बुलाई झारखंड कैबिनेट की बैठक, इन अहम फैसलों पर लग सकती है मुहर

News Alert
1 Min Read

रांची: झारखंड कैबिनेट की बैठक (Jharkhand cabinet meeting) गुरुवार, 20 अक्टूबर को होगी, जिसमें कई अहम फैसलों पर मुहर लग सकती है।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली इस बैठक में आने वाले समय में दीपावली और छठ महापर्व को देखते हुए सरकार कुछ सौगात देने का फैसला ले सकती है।

मुख्यमंत्री करेंगे बैठक की अध्यक्षता

मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (Cabinet Secretariat and Monitoring Department) के मुताबिक 20 अक्टूबर (गुरुवार) को आयोजित इस बैठक में कम से कम 1 दर्जन अहम फैसलों पर कैबिनेट की मुहर लग सकती है।

बैठक का आयोजन शाम 4 बजे से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में होगा। यह बैठक धुर्वा स्थित प्रोजेक्ट भवन (Project Building) के कैबिनेट सभागार में होगी।

गौरतलब है कि इसमें सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) सहित सभी विभागों के मंत्री, विभागीय सचिव, मुख्य सचिव, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सहित अन्य लोग मौजूद रहेंगे।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article