CM हेमंत सोरेन ने बुलाई कैबिनेट की बैठक, कई प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

News Aroma Media
2 Min Read
#image_title

रांची: Jharkhand Cabinet Meeting मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) द्वारा सूचित किया गया है कि मंत्रिपरिषद् की बैठक रांची में, मंगलवार, दिनांक 6 जुलाई 2021 अपराह्न 4:00 बजे से झारखण्ड मंत्रालय (प्रोजेक्ट भवन) स्थित मंत्रिपरिषद् कक्ष में होगी।

इधर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने फादर स्टेन स्वामी के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।

मुख्यमंत्री ने कहा फादर स्टेन स्वामी ने अपना जीवन आदिवासी अधिकारों के लिए काम करते हुए समर्पित कर दिया।

मुख्यमंत्री ने भगवान से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने तथा शोक संतप्त परिवार को इस दुःख की घड़ी को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है।

गौरतलब है कि एल्गार परिषद मामले में आरोपी रहे स्टेन स्वामी का 84 साल की उम्र में निधन हो गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

स्वामी पार्किसंस समेत कई बीमारियों से पीड़ित थे और पिछले साल वो कोरोना संक्रमित भी हुए थे।

बॉम्बे हाईकोर्ट ने एक सुनवाई के दौरान उनके वकील ने इस बात की जानकारी दी। बता दें कि आज ही स्टेन की जमानत याचिका पर सुनवाई होनी थी।

हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान स्टेन स्वामी के वकील ने कहा कि बड़े भारी मन से कोर्ट को सूचित करना पड़ रहा है कि फादर स्टेन स्वामी का निधन हो गया है।

Share This Article