रांची: झारखंड सरकार (Jharkhand Government ) आज शाम पांच बजे होने वाली कैबिनेट की बैठक (Cabinet Meeting) में कई अहम फैसले ले सकती है। बैठक की अध्यक्षता CM हेमंत सोरेन (Hemant Soren) करेंगे।
कमेटी ने हाेल्डिंग टैक्स गणना की प्रक्रिया में संशाेधन करने का सुझाव दिया
राज्य के शहरों में होल्डिंग टैक्स (Holding Tax) तय करने के फारमूले में बदलाव का प्रस्ताव Cabinet की बैठक में रखा जायेगा।
राज्य शहरी विकास प्राधिकार (सूडा) के निदेशक अमित कुमार (Amit Kumar) की अध्यक्षता वाली आठ सदस्यीय कमेटी ने Holding Tax Calculation की प्रक्रिया में संशाेधन करने का सुझाव दिया था।
कमेटी ने होल्डिंग टैक्स की अधिकतम दर निर्धारित करने की अनुशंसा की
कमेटी ने प्रमंडलीय स्तर पर सर्किल रेट (Circle Rate) का औसत निकाल उसका 20 प्रतिशत अतिरिक्त जोड़ कर होल्डिंग टैक्स (Holding Tax) की अधिकतम दर निर्धारित करने की अनुशंसा की है। ‘
हालांकि, कमेटी (Committee) के सुझाव पर तैयार किये गये संशोधन प्रस्ताव में Holding Tax की निर्धारित दरों में बदलाव की कोई बात नहीं की गयी है।
Tax गणना (Tax Calculation) के फारमूले में बदलाव से उन शहरियों को राहत मिलेगी, जिनका होल्डिंग टैक्स बेतहाशा बढ़ गया है।