3 नवंबर को होगी झारखंड कैबिनेट की मीटिंग, होंगे कई इंपॉर्टेंट निर्णय

कैबिनेट की बैठक में राज्य कर्मियों को चार प्रतिशत महंगाई भत्ता देने की घोषणा की जा सकती है। इसके अलावा पेसा नियमावली की भी मंजूरी मिल सकती है

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक (State Council of Ministers Meeting) 3 नवंबर को होगी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की अध्यक्षता में शाम चार बजे प्रोजेक्ट भवन में होने वाली इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाने की संभावना है।

कैबिनेट की बैठक में राज्य कर्मियों को चार प्रतिशत महंगाई भत्ता देने की घोषणा की जा सकती है। इसके अलावा पेसा नियमावली की भी मंजूरी मिल सकती है।

कैबिनेट में हरमू फ्लाईओवर निर्माण (Harmu flyover construction) की भी स्वीकृति देने की तैयारी हो रही है। मंत्रिमंडल सचिवालय एवं संबंध में विभाग में सभी विभागों को पत्र लिखा है और कैबिनेट से जुड़े संलेख मांगे हैं।

Share This Article