Jharkhand Cabinet Meeting : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की अध्यक्षता में 20 सितंबर को झारखंड कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है।
कैबिनेट की यह बैठक शुक्रवार को शाम 4:00 से प्रोजेक्ट भवन (Project building) में होगी। इस बैठक में हेमंत सोरेन सरकार जनहित में कई अहम फैसले लेगी।
20 सितंबर की शाम 4 बजे से होगी बैठक
इस संबंध में मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) द्वारा सूचना जारी कर बताया गया कि झारखंड कैबिनेट (मंत्रिपरिषद्) की बैठक 20 सितंबर की शाम 4 बजे से होगी। झारखंड मंत्रालय (प्रोजेक्ट भवन) स्थित मंत्रिपरिषद् कक्ष में बैठक आयोजित की जाएगी।
बताते चलें झारखंड कैबिनेट की पिछली बैठक 6 सितंबर को बुलायी गयी थी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में मुख्यमंत्री ट्रांसजेंडर पेंशन योजना (Chief Minister Transgender Pension Scheme) समेत कुल 63 प्रस्तावों पर कैबिनेट ने मुहर लगायी थी।