आज होगी झारखंड कैबिनेट मीटिंग, कई प्रस्तावों पर लगेगी मुहर

Digital News
1 Min Read

Jharkhand cabinet meeting : मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में प्रोजेक्ट भवन स्थित सभागार में राज्य कैबिनेट की मीटिंग होगी। मीटिंग में कई प्रस्ताव को हरी झंडी मिलने वाली है।

बताया जाता है कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन योजना के क्रियान्वयन में संशोधन करने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है।

सरकार के विभिन्न विभागों में आउटसोर्सिंग के तहत काम कर रहे कर्मियों के हित में सरकार निर्णय ले सकती है। सरकारी स्कूलों में कक्षा 9 से 12 के छात्रों के लिए स्कूल डायरी छापने और बांटने की मंजूरी के प्रस्ताव को भी हरी चांदी मिलने की संभावना है। अन्य कई मुद्दों पर भी सरकार निर्णय लेगी।

Share This Article