झारखंड में 37 लाख से अधिक छात्रों को मिलेगा स्कूल बैग

Central Desk

Jharkhand Schools: झारखंड मंत्रिमंडल (Jharkhand Cabinet) ने सरकारी विद्यालयों में कक्षा 1-8 तक के 37 लाख से अधिक छात्रों को स्कूल बैग प्रदान करने के प्रस्ताव को शनिवार को मंजूरी दे दी।

यह निर्णय मुख्यमंत्री चंपई सोरेन (Champai Soren) की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया।

Cabinet सचिव वंदना दादेल ने कहा कि राज्य सरकार ने परियोजना के लिए 57.06 करोड़ रुपये मंजूर किये हैं। उन्होंने कहा, ‘‘कक्षा-1 और कक्षा-8 के बीच के सभी छात्रों को सालाना स्कूल बैग प्रदान किए जाएंगे। प्रत्येक बैग की कीमत 140 रुपये से 160 रुपये तक होगी।’’

मंत्रिमंडल बैठक के दौरान 53 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई, जिसमें झारखंड मोटा अनाज अभियान के लिए 50 करोड़ रुपये की मंजूरी भी शामिल है।

दादेल ने कहा, ‘‘अभियान के तहत, मोटा अनाज खेती का क्षेत्रफल मौजूदा 40,000 हेक्टेयर से बढ़ाकर पांच लाख हेक्टेयर किया जाएगा।’’

Cabinet ने किसान समृद्धि योजना (2023-24) के लिए 80 करोड़ रुपये भी मंजूर किए।