Jharkhand cabinet Expansion: पहले यह खबर आ रही थी कि कल यानी 8 फरवरी को ही मुख्यमंत्री चंपई सोरेन (Champai Soren) के Cabinet का विस्तार होगा।
अब यह कंफर्म खबर आ रही है कि मुख्यमंत्री के आग्रह पर राज्यपाल CP राधाकृष्णन (CP Radhakrishnan) ने मंत्रियों के शपथ ग्रहण के लिए 16 फरवरी 2024 को दोहपर 3 बजे का समय तय किया है।
ऐसी जानकारी मिल रही है कि अब तक Raj Bhavan को मंत्रियों की सूची नहीं सौंपी गई है। ऐसा Congress के मंत्रियों का नाम नहीं मिलने के कारण हुआ है।
Congress कोटे से मंत्रियों का नाम आने के बाद राजभवन को मंत्रियों की List भेजी जाएगी।