Ranchi IPS Promotion: झारखंड कैडर (Jharkhand Cadre) के साल 2006, 2009 और 2010 बैच के 15 IPS अधिकारियों का अगले माह प्रमोशन (IPS Promotion) होगा। इसे लेकर विभागीय स्तर पर तैयारी को मुकम्मल रूप दिया जा रहा है।
बताया जाता है कि 2006 बैच के 5 IPS को IG रैंक में प्रमोशन होगा। 2009 बैच के एक और 2010 बैच के 9 IPS DIG बनेंगे।
इन्हें मिलेगी आईजी रैंक
– ए विजया लक्ष्मी
– नरेंद्र कुमार सिंह
– शैलेंद्र कुमार सिंह
– सुदर्शन प्रसाद मंडल
– माइकल राज एस
इन्हें मिलेगी DIG रैंक
– संजीव कुमार
– सुरेन्द्र कुमार झा
– चौथे मनोज रतन
– कार्तिक एस
– वाई एस रमेश
– शैलेंद्र कुमार वर्नवाल
– धनंजय कुमार सिंह
– अश्विनी कुमार सिन्हा
– नौशाद आलम अंसारी
– संध्या रानी मेहता