गुमला में कार ने युवक को रौंदा, ग्रामीणों ने लगाया जाम

Digital News
1 Min Read

गुमला: बसिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बनई चोरेटोली गांव में बलेनो कार ने माधव प्रधान (40) को रौंद दिया।

उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि मारवाड़ी प्रधान (35) को हल्की चोट लगी है।

मिली जानकारी के अनुसार घटना शनिवार दोपहर की है। बनई चोरेटोली गांव निवासी माधव प्रधान व मारवाड़ी प्रधान सड़क किनारे पैदल चल रहे थे।

तभी कामडारा की ओर से आ रही एक बलेनो कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।

इस हादसे में माधव प्रधान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि मारवाड़ी प्रधान के हाथ की हड्डी टूट गई है।

- Advertisement -
sikkim-ad

दुर्घटना के बाद कार चालक कार लेकर कुम्हारी की ओर फरार हो गया।

घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के आक्रोशित ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गयें और शव के साथ मुआवजे की मांग को लेकर कुम्हारी- कामडारा सड़क को जाम कर दिया।

बसिया बीडीओ रविन्द्र गुप्ता एवं थाना प्रभारी अनिल लिंडा घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे ओर लोगों को समझाया।

जिसके बाद लोगों ने लिखित आश्वासन के बाद रोड़ जाम हटाया। वहीं घायल मारवाड़ी प्रधान को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बसिया लाया गया है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेजा गया।

Share This Article