धनबाद : सहारा इंडिया (Sahara India) में लाखों लोगों का पैसा डूब गया है। धनबाद चिरकुंडा के भोले-भाले लोगों से 135 करोड़ 64 लाख 25 हजार 107 रुपये की धोखाधड़ी व गबन का आरोप लगाते हुए मुकदमा न्यायिक दंडाधिकारी (Judicial Magistrate) की अदालत में दर्ज कराया गया है।
सिंदरी मोड़ निरसा निवासी जनार्दन मिश्रा की शिकायत पर सहारा इंडिया के चेयरमैन सुब्रत राय (Subroto Rai) ,वाईस चेयरमैन सपना राय (Sapna Rai), उपनिदेशक ओम प्रकाश श्रीवास्तव नीरज कुमार पाल, कार्यपालक निदेशक देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव, निदेशक बी के श्रीवास्तव, जोनल मैनेजर सुंदर झा, रीजनल मैनेजर धनबाद रीजन विकास कुमार, सेक्टर मैनेजर चिरकुंडा बसंत कुमार सिंह के विरुद्ध धोखाधड़ी के जरिये करोड़ों रुपये गबन करने का मुकदमा दर्ज किया गया है।
केवल आश्वासन मिलता है, कार्रवाई नहीं होती
धनबाद के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संजय कुमार सिंह की अदालत में दायर शिकायतवाद में आरोप लगाया गया है कि Sahara India Company ने विभिन्न नाम से स्कीम और कंपनी बनाकर चिरकुंडा समेत अन्य जगहों पर अपना व्यापार फैलाया। लोगों को पैसा दुगुना कर देने और अन्य तरह के प्रलोभन देकर करोड़ों रुपये जमा कराए गए।
आरोप है कि सिर्फ चिरकुंडा में 135 करोड़ 64 लाख 25 हजार 107 रुपया का निवेश लोगों से कराया गया। विभिन्न स्कीमों में लगाए गए पैसे की मैच्योरिटी तिथि समाप्त हो गई।
लेकिन इसके बावजूद रुपये का भुगतान नहीं हुआ। कई बार सहारा इंडिया को लिखा गया और उनके कार्यालय में जाकर रुपया भुगतान करने की प्रार्थना की गई।
परंतु सिर्फ आश्वासन दिया गया, रुपया भुगतान नहीं किया गया। संयुक्त ऑल इंडिया जन आंदोलन संघर्ष न्याय मोर्चा के बैनर तले भी सैकड़ों लोगों ने PM, CM, SEBI, CBI ,झारखंड के मुख्य सचिव, झारखंड DGP, धनबाद DC, SSP को आवेदन दिया। परंतु कोई कार्रवाई नहीं की गई।