हजारीबाग: विष्णुगढ़ में सरस्वती पूजा की पवित्रता को नुकसान पहुंचाने वाले युवकों और शराबियों पर इस बार कानून का डंडा चला है।
सरस्वती पूजा के विसर्जन दौरान शराब के नशे में अश्लीलता परोसने वाले मां सरस्वती के नशेड़ी पुत्रों के खिलाफ विष्णुगढ़ थाना में मामला दर्ज किया गया है।
इसमें 17 नामजद और पांच अज्ञात लाेगाें पर मामला दर्ज किया गया है।
शांति समिति की बैठक में दिए गए थे सख्त निर्देश
जबकि सरस्वती पूजा के पहले थाना में होने वाली शांति समिति की बैठक में पूजा के आयोजकों को कई तरह के सख्त निर्देश दिए जाते हैं।
इनमें तय मानक से ज्यादा आवाज में डीजे बजाने तथा अश्लील व भड़काऊ गानों पर पाबंदी रहती है, मगर सारे निर्देशों को ठेंगे पर रखकर अश्लीलता का नंगा नाच करने वालों को इस बार महंगा पड़ा।
पुलिस पर पथराव करने सहित लगे कई आरोप
इन लोगों पर जुलूस के कायदे तोड़ने तथा पुलिस पर पथराव करने समेत अन्य आरोप हैं।
जानकारी के मुताबिक सरस्वती पूजा की आड़ में यहां साल दर साल पूजा के चंद आयोजकों द्वारा पुलिस और प्रशासनिक तमाम दिशा निर्देशों की धज्जियां उड़ाते हुए धार्मिक भावनाओं को तार तार करने में कोई कसर नहीं छोड़ा जाता है।
विसर्जन जुलूस में देर रात तक डीजे की तेज आवाज में बजने वाले अश्लील गाने अध्यात्म को शर्मसार तो करते ही हैं, लोगों की नींद छीनकर घंटों परेशान भी रखते हैं।
इस दौरान अराजक और असहज माहौल कायम रहता है।