बेरमो: रहावन ओपी क्षेत्र के हुरदाग गांव में 6 नवम्बर को गोवर्धन पूजा में आर्केस्ट्रा में विवाद के दाैरान पुलिस पर पथराव मामले में एक दर्जन से अधिक अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने आरोपियों की तलाश तेज कर दी है। बेरमो एसडीपीओ तथा रहावन पुलिस के अनुसार घटनाक्रम करने वाले लोग रामगढ़ क्षेत्र के गांवों के लोग थे।
इस संबंध में रामगढ़ एसडीपीओ किशोर कुमार रजक ने बताया कि मामले की जांच हो रही है। ग्रामीणों के अनुसार मेला में हुए विवाद के दाैरान पुलिस के बल प्रयोग से इचाकांच के तीन युवक अजय रजवार, चंदन रजवार और बादल रजवार घायल हो गए थे।
शनिवार को बटुआ नदी के किनारे आर्केस्ट्रा देखने के लिए ग्रामीण जुटे थे। पुलिस ने कार्यक्रम बंद करा दिया।
कुछ युवा आर्केस्ट्रा चालू करने की मांग करने लगे। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने भीड़ पर लाठी चलाई। अज्ञात युवकों ने रहावन ओपी पुलिस की वाहन पर पथराव कर शीशा तोड़ दिया।