पाकुड़: लिटीपाड़ा थाना क्षेत्र के कुंजबोना डहरटोला के पास शुक्रवार को पशुओं की तस्करी कर ले जा रहा ट्रक असंतुलित होकर पलट गया, जिससे दो मवेशी घायल हो गए। पुलिस ने मौके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी अभिषेक राय ने बताया कि सूचना मिली थी कि गुरुवार की देर रात गोड्डा के बंका हाट से तस्करी कर मवेशी लदा ट्रक लिटीपाड़ा होकर पश्चिम बंगाल जा रहा है।
शनिवार की भोर कोई चार बजे हमें एक ट्रक (जेएच 16ई/8157) आता दिखा। उसे रुकने का इशारा किया तो वह हमें चकमा देकर भाग निकला।
उसका पीछा किया गया। रफ्तार अधिक होने के चलते ट्रक असंतुलित होकर कुंजबोना डहरटोला के पास पलट गया।
हालांकि, अंधेरे का फायदा उठाकर ट्रक चालक और खलासी भाग निकले। पुलिस ने मौके से गोड्डा के घटियारी गांव के कलाम अंसारी को गिरफ्तार किया है।
ट्रक पर कुल नौ मवेशी लदे हुए थे, जिनमें से दो घायल हो गए हैं।गिरफ्तार व्यक्ति सहित सभी मवेशियों को थाना लाया।
घायल मवेशियों का इलाज कराया गया। साथ ही दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को भी जब्त कर लिया गया है।
उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। शीघ्र ही इसमें संलिप्त सभी आरोपितो को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।