साहिबगंज : सीबीआइ को साहिबगंज महिला थाना की प्रभारी रहीं रूपा तिर्की की मौत से जुड़े कई आडियो मिले हैं।
रूपा की मौत के मुकदमे में साहिबगंज पुलिस ने सीबीआइ जांच दल को कई वीडियो और आडियो उपलब्ध कराया है।
सीबीआइ को ऐसे आडियो और वीडियो भी मिले हैं जो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। सीबीआइ सारे वीडियो और आडियो की फारेंसिक जांच कराएगी।
आडियो में जिन लोगों की बातचीत हुई है, उनकी आवाज की पुष्टि की जाएगी। यह भी देखा जाएगा कि आडियो या वीडियो में किसी तरह की छेड़छाड़ की गई है या नहीं।
सीबीआइ के फारेंसिक विशेषज्ञ जल्द ही सारे उपकरणों के साथ साहिबगंज आएंगे। सीबीआइ की वीडियो और आडियो से संबंधित सारी रिपोर्ट तत्काल मिल जाएगी।
सीबीआइ सूत्रों की मानें तो चुनाव के बाद हुई ¨हसा की जांच के सिलसिले में फोरेंसिक विशेषज्ञ अभी बंगाल में हैं।
बंगाल से संबंधित जांच पूरी होते ही फोरेंसिक विशेषज्ञ साहिबगंज आ सकते हैं।
सीबीआइ पदाधिकारी रूपा तिर्की की मौत के सिलसिले में समाचार पत्रों में छपी खबरों को भी इकट्ठा कर रहे हैं।
रविवार को सीबीआइ पदाधिकारी परिसदन में रह कर तमाम दस्तावेजों का अध्ययन करते रहे।
पुलिस द्वारा उपलब्ध कराए गए दस्तावेजों पर रिपोर्ट भी तैयार की गई।
कुछ ¨बदुओं पर इस कांड के अनुसंधानकर्ता शशि भूषण चौधरी से पूछताछ भी की गई। सोमवार को सीबीआइ अधिकारी साहिबगंज न्यायालय में जाएंगे।
कोशिश होगी कि इस मुकदमे से संबंधित सारे दस्तावेज धनबाद में सीबीआइ की विशेष अदालत में हस्तांतरित हो जाए।
सीबीआइ अधिकारियों को चार दिनों में रूपा की मौत के बाबत कई जानकारी मिली है।
नौ सितंबर को सीबीआइ का चार सदस्यीय दल आया है। रूपा के पिता की याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट ने सीबीआइ जांच का आदेश दिया है।