साहिबगंज: महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की मौत मामले की जांच कर रही सीबीआइ रेस हो गई है।
मामले में शुक्रवार को केस डायरी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और आर्डर शीट लेने सीबीआई की टीम साहिबगंज व्यवहार न्यायालय पहुंची।
हालांकि, उन्हें इसकी कापी नहीं मिल पाई है। कोर्ट ने नियमानुकूल कार्रवाई की बात कही है।
एक घंटे तक कोर्ट में रही सीबीआई टीम
सीबीआइ की टीम ने एडीजे-1 केके शुक्ला व सरकारी वकील सुनीलचंद्र श्रीवास्तव से मुलाकात की।
इससे पूर्व सर्किट हाउस में जिरवाबाड़ी ओपी प्रभारी सुनील कुमार से जानकारी ली।
वहीं, अनुसंधानकर्ता इंस्पेक्टर शशिभूषण चौधरी कोर्ट के काम से चाईबासा गए हुए थे।
इस वजह से सीबीआइ टीम की उनसे मुलाकात नहीं हो सकी। दोपहर तक टीम सर्किट हाउस में ही थी।
वहां से ढाई बजे निकलकर व्यवहार न्यायालय पहुंची। टीम करीब एक घंटे तक कोर्ट में रही।
सीबीआइ की नजर यहां चल रहे तमाम वैध.अवैध कारोबार पर भी है। वह अवैध कारोबार में शामिल लोगों के बारे में भी जानकारी ले रही है।
अनुसंधान में आई तेजी
सूत्रों की मानें तो होमवर्क में सीबीआइ को करीब एक सप्ताह लग सकता है। इसके बाद संबंधित लोगों को नोटिस भेजकर बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया जाएगा।
उधर, सीबीआइ की एक और टीम के जिले में पहुंचने की चर्चा है। सूत्रों की मानें तो टीम दूसरी जगह ठहरी हुई है और अपने काम को चुपचाप अंजाम दे रही है।
हालांकि, केस के आइओ डीएसपी पी गैरोला ने इससे इनकार किया है।