झारखंड : बकोरिया मुठभेड़ की जांच के लिए सीबीआई की टीम 7वीं बार पहुंची पलामू

News Aroma Media
1 Min Read

मेदिनीनगर: CBI की जांच टीम शनिवार को बकोरिया मुठभेड़ (Bakoria Muthbhed) मामले की जांच के लिए सातवीं बार पहुंची।

टीम ने पलामू (Palamu) जिला अंतर्गत सतबरवा थाना क्षेत्र के बकोरिया के भलवही घाटी में भ्रमण किया। टीम में छह लोग शामिल हैं।

टीम मामले से संबंधित कई लोगों से पूछताछ करेगी। कोबरा CRPF और पुलिस के उच्च अधिकारियों से भी पूछताछ हुई है।

जवाहर यादव ने मुठभेड़ पर प्रश्न उठाया

उल्लेखनीय है कि बकोरिया मुठभेड़ को हुए सात साल हो चुके हैं। इसमें 12 लोगों की जान गई थी। जांच के दौरान CBI की टीम ने घटनास्थल से जुड़े सभी फोटो को सर्वर से बरामद कर लिया है।

पूरे मामले में एक पारा शिक्षक उदय यादव के पिता जवाहर यादव ने हाईकोर्ट (High Court) में रिट दाखिल कर मुठभेड़ पर प्रश्न उठाया था। इसके बाद हाई कोर्ट ने जांचोपरांत CBI जांच का आदेश दिया था।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article