झारखंड : जज उत्तम आनंद की मौत मामले की जांच करेगी CBI

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: न्यायाधीश उत्तम आनंद की मौत मामले की जांच सीबीआई CBI के सुपुर्द कर दी गई है। इस संबंध में शनिवार को मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने अनुशंसा की है।

उल्लेखनीय है कि 28 जुलाई की सुबह धनबाद में मार्निंग वॉक के दौरान एक ऑटो की टक्कर से उनकी मौत हो गई थी।

पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में प्रयुक्त ऑटो को जब्त और उसके चालक को गिरफ्तार किया था।

मुख्यमंत्री की पहल पर मामले के त्वरित अनुसंधान और दोषियों की गिरफ्तारी के लिए एसआइटी का गठन किया गया था।

परिजनों ने सरकार के प्रयास पर जताया था संतोष

- Advertisement -
sikkim-ad

दिवंगत न्यायाधीश उत्तम आनंद के परिजनों ने एक दिन पहले मुख्यमंत्री से भी मुलाकात की थी।

मुख्यमंत्री ने इस दुःखद घटना के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की थी। साथ ही कहा था कि सरकार इस दुःख की घड़ी में उनके साथ है।

उन्होंने परिजनों से कहा था कि मामले की जांच को लेकर राज्य सरकार गंभीर है।

त्वरित गति से इस घटना का अनुसंधान पूरा कर परिजनों को न्याय मिले यह राज्य सरकार की प्राथमिकता है।

Share This Article