बोकारो: सीबीएसई ने 10वीं व 12वीं की परीक्षा से जुड़ी एक अहम गाइडलाइन जारी की है। इसके तहत परीक्षा के दौरान शिक्षक न तो प्रश्न पत्र पढ़ सकेंगे और न ही उसकी फोटो सोशल मीडिया पर भेज सकेंगे।
अगर किसी ने ऐसा किया तो शिक्षक व स्कूल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह कार्रवाई बोर्ड के एफिलिएशन बाइलॉज के चैप्टर- 12 के तहत होगी। सीबीएसई ने इसको लेकर सभी स्कूलों को निर्देश भेजा है।
गलती पर 24 घंटे में जानकारी
बोर्ड परीक्षा को लेकर सख्ती बढ़ गई है। बोर्ड के अनुसार, परीक्षा में ऑनलाइन एग्जाम सेंटर मैनेजमेंट बरत रहा है।
अब परीक्षा समाप्त होने पर प्रश्न पत्र में प्रिटिंग व अन्य किसी प्रकार की गलती से संबंधित फीडबैक लिया जाएगा। ओइसीएमएस के जरिए टीचर्स से फीडबैक लेंगे।
मिल रहीं शिकायतों पर कड़ा कदम
सीबीएसई के मुताबिक पिछले कई वर्षों में शिक्षकों की ओर से प्रश्नपत्र पढ़ने, परीक्षा हॉल में छात्रों को सलाह देने, प्रश्न पत्र की फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर भेजने से संबंधित बहुत सारी शिकायतें मिली हैं।
उन पर बोर्ड की ओर से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बोर्ड अधिकारियों के मुताबिक, तीन घंटे चलने वाली परीक्षा का प्रश्न पत्र हॉल में ही खोला जाएगा। निर्धारित समय पर प्रश्नपत्र परीक्षार्थियों को बांट दिए जाएंगे।
जो प्रश्नपत्र बच जाएंगे, उन्हें परीक्षा शुरू होने के 15 मिनट के अंदर सील कर दिया जाएगा। इसके बाद उन्हें प्राचार्य के पास भेजा जाएगा।