झारखंड : ड्यूटी के दौरान सड़क हादसे में CCL कर्मी की मौत

Central Desk
2 Min Read

हजारीबाग : चरही थाना क्षेत्र अंतर्गत सीसीएल तापीन नार्थ परियोजना के निकट बुधवार को ट्रक की चपेट में आने से रोहित पासवान (30) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।

रोहित पासवान पिपरवार थाना क्षेत्र के बेंती गांव का रहने वाला था। मृतक रोहित सीसीएल में इलेक्ट्रीशियन के पद पर कार्यरत था।

वह बुधवार की सुबह ड्यूटी पर था और खराब बिजली को ठीक करने अपने ओवरमैन दोस्त के साथ मोटरसाइकिल से निकला था।

तापीन नॉर्थ परियोजना के मुख्य द्वार से 1 किमी तक भारी वाहन खड़ा था।

सड़क पर भारी वाहनों के खड़ा रहने के कारण घाटो टांड चरही मार्ग दोनों तरफ से पूरी तरह बाधित था। इसी क्रम में अनियंत्रित ट्रक रोहित पासवान को रौंदते हुए आगे बढ़ गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

हालांकि ट्रक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। लेकिन ट्रक चालक भागने में कामयाब रहा। इस घटना के बाद लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गयी।

चरही थाना पुलिस को भी मौके पर पहुंचने के लिए काफी मसक्कत करना पड़ा।

खबर लिखने तक परिजन शव को सड़क पर रख कर मुआवजे की मांग कर रहे थे।

लोगों का कहना है कि तापीन नार्थ में लोडिंग को लेकर सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतार लग जाती है, इससे एक ओर सड़क पूरी तरह बाधित हो जाती है।

सड़क के एक ओर से बाधित होने के कारण राहगीरों को दिक्कत के साथ साथ उनके जान जाने का भी जोखिम बना रहता है।

ग्रामीणों द्वारा इस समस्या से सीसीएल हजारीबाग क्षेत्र के महाप्रबंधक को भी कई बार रूबरू करवाया गया। लेकिन इस मामले को लोकल सेल के अधीन बताकर टाल दिया गया।

इधर दुर्घटना की खबर मिलते ही घर में मातम पसरा हुआ है।

Share This Article