Ranchi Transfer News: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) को लेकर झारखंड में मनमाने ढंग से तबादले का मामला आयोग तक पहुंच गया है।
आयोग के संज्ञान में आने के बाद मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (CEO)K Ravi Kumar ने झारखंड के सभी अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव और सचिव को शनिवार को पत्र लिखा है।
आयोग के लिखे पत्र के अनुसार आगामी लोकसभा आम चुनाव के दृष्टिगत पदाधिकारियों के स्थानांतरण, पदस्थापन के लिये आयोग की ओर से दिशा-निर्देश दिया था।
आयोग के संज्ञान में यह तथ्य आया है कि पदाधिकारियों का स्थानान्तरण (Transfers) एक ही संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के तहत सीमावर्ती जिला में किया गया है, जो स्थानांतरण नीति के मूल भावनाओं के प्रतिकूल है।
प्रासंगिक पत्र के माध्यम से यह निर्देश दिया गया है कि जिन पदाधिकारियों का स्थानांतरण पूर्व में हुआ है लेकिन आयोग के निदेश के अनुसार नहीं किया गया है। उनका स्थानांतरण उक्त के अनुरूप किया जाय।
उल्लेखनीय है कि पदाधिकारियों के स्थानांतरण, पदस्थापन से संबंधित अनुपालन प्रतिवेदन मुख्य सचिव एवं DGP के स्तर से 26 फरवरी के अपराह्न तीन बजे तक आयोग को भेजा जाना है।