चाईबासा: जिले से तीन किमी दूर टोंटो थाना के दुरूल्ला गांव में 14 साल की बच्ची के साथ एक युवक ने दुष्कर्म किया। घटना सोमवार दोपहर की है।
बच्ची ने समाज के डर से यह घटना घर पर किसी को नहीं बताई, लेकिन मंगलवार को दर्द अधिक होने के बाद जब उसकी मां ने पूछताछ की तो सच सामने आया।
इसके बाद बच्ची की मां ने टोंटो थाना जाकर युवक के खिलाफ मामला कर दर्ज कराया।
पुलिस आरोपी रामजा कोडांगकेल की गिरफ्तारी करने में जुट गई।
दूसरी ओर पीड़िता का इलाज चाईबासा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है।
पीड़िता ने बताया-सोमवार को वह घर के पास के जंगल में बकरी चराने गई थी।
इसी दौरान रामजा कोडांगकेल वहां आया और उसके साथ दुष्कर्म किया।
साथ ही किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी और जंगल की ओर भाग गया।