Chaibasa News: 17 दिसंबर को 15 साल के बेटे हेमंत राम (Hemant Ram) ने फांसी लगाकर जान न दे दी थी। अब बेटे की मौत के गम में 29 साल की मां नीलू देवी ने भी फांसी लगाकर अपनी जिंदगी खत्म कर ली है।
पुलिस ने शव को घटनास्थल से उठाकर Post mortem कराने के लिए सदर अस्पताल लाई और पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को दे दिया।
पेड़ में दुपट्टा बांध फांसी के फंदे से झूल गईं
बताया जाता है कि नीलू देवी Chaibasa मुफस्सिल थाना अंतर्गत मोची साइ के रहने वाली थीं। उनके पति पवन राम जिला परिषद अध्यक्ष की गाड़ी के चालक हैं।
पति पवन राम ने अपनी पत्नी को बेटे के मरने की जानकारी नहीं दी थी, क्योंकि वह काफी बीमार थी। 4 दिन पहले पवन राम ने अपनी पत्नी नीलू देवी को बेटे की मौत की जानकारी दी थी। बेटे की मौत की जानकारी मिलते वह और बेचैन हो उठीं।
मंगलवार को सुबह 4 बजे अचानक घर से निकली और रो रो नदी के किनारे एक पेड़ में दुपट्टा बांधकर फांसी के फंदे से झूल गईं।