झारखंड में यहां प्रैक्टिस के दौरान दो महिला बैडमिंटन खिलाड़ियों के साथ छेड़छाड़, मामला पहुंचा थाने

News Alert
1 Min Read

चाईबासा: प. सिंहभूम के एक सीनियर बैडमिंटन खिलाड़ी द्वारा प्रैक्टिस के दौरान दो जूनियर महिला खिलाड़ियों (Female players) के साथ Molestation का मामला सदर थाना पहुंच गया है।

दोनों ने सीनियर खिलाड़ी राहुल कुमार के खिलाफ शराब के नशे में छेड़छाड़ करने की शिकायत दर्ज करायी है।

दोनों जूनियर महिला खिलाड़ियों ने जिला खेल पदाधिकारी को इस बाबत लिखित शिकायत की थी, लेकिन किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गयी।

राहुल कुमार के खिलाफ आयी है शिकायत

जिसके बाद दोनों ने रविवार को सदर थाना पहुंच आरोपी Rahul Kumar के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। दोनों जूनियर खिलाड़ियों में एक के साथ 25 मई और दूसरे के साथ 31 मई को इंडोर स्टेडियम में छेड़छाड़ की घटना हुई थी।

मामले में सदर थाना प्रभारी निरंजन तिवारी ने बताया कि राहुल कुमार के खिलाफ शिकायत आयी है, जिसकी जांच की जा रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad

मामले में खेल अधिकारी (Sports officer) से संपर्क करने का प्रयास किया गया पर नहीं हो सका। जिला खेल पदाधिकारी राजेश कुमार चौधरी ने बताया कि उनके पूर्व के खेल पदाधिकारी के समय का मामला है।

Share This Article