Fire Broke out in Flour Mill Shop : चाईबासा जिले के मेघाहातुबुरु शहर में शहर के सामुदायिक भवन (Community Hall) पास प्रबंधन द्वारा स्थापित आटा चक्की की बंद दुकान के अंदर में सोमवार की दोपहर आग लग गई।
जिसके बाद दुकान से धुआं निकलता देख लोगों ने देख इसकी जानकारी ठेका मजदूर लोहा सिंह को दी। लोहा सिंह ने बिना विलम्ब किये घटनास्थल पर पहुंच अपनी जान जोखिम में डाल बगल के रुम से घुसकर आटा चक्की में लगा आग को बुझाया।
मिली जानकारी के अनुसार आटा चक्की के ठीक बगल वाले दुकान में Indane Gas Cylinder का स्टौक रुम है। यहाँ काफी तादाद में गैस सिलेंडर रखा रहता है। अगर आग इस दुकान तक पहुंच जाता तो बडा़ हादसा हो सकता था। हालांकि समय रहते आग बुझ जाने से एक बड़ा हादसा टल गया।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि आटा चक्की के पीछा की खिड़की से कुछ बच्चे प्रवेश कर अंदर चोरी के उद्देश्य से घुसे थे। वहीं अंदर आग लगाये होंगे।