चाईबासा में सर्च अभियान में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

Digital News
1 Min Read

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) जिला के गुदड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत डोंगेबेड़ा जंगल पहाड़ी क्षेत्र में जिला पुलिस और सीआरपीएफ ने सर्च अभियान के दौरान भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है।

बरामद विस्फोटकों में चार आईईडी, केन बम, डेटोनेटर, सेफ्टी फ्यूज, बैटरी और नक्सली साहित्य बरामद किया है।

माओवादियों ने यह आईईडी बम गश्त कर रहे सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से लगाया था। सीआरपीएफ के बीडीटीएस टीम ने आईईडी को घटनास्थल पर ही नष्ट कर दिया।

एसडीपीओ नाथूराम मीणा ने बताया कि गुदड़ी थाना क्षेत्र में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम तथा सीएलएफ की धारा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

अभियान में मुख्य रूप से 60 बटालियन के कमांडेंट आनंद कुमार जेराई, कराईकेला थाना प्रभारी राकेश कुमार पुलिस निरीक्षक राजकुमार साहित अन्य सशस्त्र बल शामिल थे।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article