चाईबासा: 15 साल से फरार नक्सली हाबिल पूर्ति (Naxalite Abel Purti) को रविवार की रात ओडिशा (Odisha) से मनोहरपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
मनोहरपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार (Arrest) किया है।
नक्सली ओडिशा के किसी फैक्ट्री में कर रहा था काम
हालांकि इसकी जानकारी पुलिस (Police) ने नहीं है कि उसकी गिरफ्तारी कहां से हुई है। बताया जाता है कि नक्सली हाबिल पूर्ति गोईलकेरा थाना अन्तर्गत वनपोषैता गांव का रहने वाला है।
वह 15 साल पहले ही नक्सली दस्ता छोड़ कर ओडिशा के किसी फैक्ट्री (Factory) में काम कर रहा था।