चाईबासा: चाईबासा (Chaibasa) में गुरुवार को रक्षाबंधन के अवसर पर पेड़ में Rakhi बांधकर उसकी रक्षा करने का संकल्प लिया गया।
इस कार्य में वन समितियों से जुड़े सभी सदस्य, गांव क्षेत्र के महिला, पुरुष एवं बच्चे तथा क्षेत्र के वनपालों भाग लिया।
रेंज के अलग-अलग वन समितियों के पेड़ में Raksha Bandhan के इस कार्य में गांव क्षेत्र के लोगों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया।
सभी सदस्यों ने एक-एक पेड़ को गोद लेकर उसे रक्षा सूत्र बांधा
इससे पूर्व गांव के सभी लोग पारंपरिक मांदर (Traditional temple) के थाप पर नृत्य करते हुए रक्षाबंधन स्थल तक गए। वहां पर गांव के स्थानीय लोगों ने पहले पेड़ पौधे की पूजा अर्चना की।
इसके बाद सभी सदस्यों ने एक-एक पेड़ को गोद लेकर उसे रक्षा सूत्र बांधा। इस कार्य में विभिन्न वन समितियों के माध्यम से वनपाल उपेंद्र सोरेन मंगल बेदिया, विलफ्रेड करकेटा, मंगल सिंह पिंगुआ,चोकरो हाईबरू, नरेश मरांडी, गौतम प्रसाद राय, बुधराम जोंकों, रामेश्वर टूडू, तथा अमन सिंह के नेतृत्व में रक्षा सूत्र बांधा गया।