चाईबासा जिला पुलिस ने बंदगांव थाना क्षेत्र से पीएलएफआई के एक सक्रिय सदस्य लोदरो हस्सा को देशी कट्टा, कारतूस और नक्सली पर्चा के साथ गिरफ्तार किया है।
चाईबासा पुलिस को प्रतिबंधित पीएलएफआई संगठन के एरिया कमांडर लाका पाहन दस्ते की बंदगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कटवा के जंगल में भ्रमणशील होने की गुप्त सूचना मिली थी।
इस सूचना के आधार पर बंदगांव थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर छापामारी किया गया।
इस दौरान बंदगाँव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कटवा के हॉकी मैदान के पास से एक व्यक्ति को पुलिस द्वारा पकड़ा गया, जिससे नाम पता पूछने पर उक्त व्यक्ति ने अपना नाम लोदरो हस्सा उम्र करीब 20 वर्ष पिता- सहदेव हस्सा, सा० गोपोल, थाना अड़की, जिला खूंटी बताया तथा अपने को पीएलएफआई संगठन का सक्रिय सदस्य बताया।
पकड़ाए व्यक्ति लोदरो हस्सा के पास से एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, दो PLFI नक्सली पर्चा, दो मोबाईल फोन भी बरामद हुआ।
पुलिस द्वारा बंदगांव थाना में मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।