Policemen Paid Tribute to the Martyrs: पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) पुलिस केन्द्र स्थित शहीद स्मारक में सोमवार को पुलिस संस्मरण दिवस (Police Remembrance Day) पर SP सहित अन्य पुलिस कर्मियों ने माल्यार्पण कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
साथ ही SP Ashutosh Shekhar ने शहीद के परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें सम्मानित किया।
SP ने भी रक्तदान कर लोगों को जागरूक किया
इस दौरान रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया, जिसमें 43 पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों ने 43 यूनिट रक्तदान किया। साथ ही SP ने भी रक्तदान कर लोगों को जागरूक किया।
इसके अलावा आगामी विधानसभा आम निर्वाचन के मद्देनजर मतदाता जागरुकता अभियान (Voter Awareness Campaign) के तहत स्वीप कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान SP ने सभी उपस्थित पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों को मतदान के लिए शपथ दिलाई गयी।