चाईबासा में हेमंत सोरेन के खिलाफ जमकर नारेबाजी, आदिवासी और मूलवासी के खिलाफ काम करने का लगाया आरोप

Digital News
1 Min Read

चाईबासा: हाईस्कूल शिक्षक परीक्षा में सफल और नियुक्ति से वंचित अभ्यर्थियों ने रविवार को अनुमंडल कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन में शामिल अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

धरना प्रदर्शन में अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं में सफल होने वाले अभ्यर्थियों ने भी हिस्सा लिया जो अभी तक सरकार की हीला हवाली के कारण बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं।

युवाओं ने कहा कि चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बहुत सारे वादे किए थे। लेकिन गद्दी संभालते ही सारे वादों को भूल गए हैं और युवाओं के भविष्य को लेकर उन्हें कोई चिंता नहीं।

युवाओं ने हेमंत सरकार पर आदिवासी और मूलवासी के खिलाफ काम करने का आरोप लगाया।

- Advertisement -
sikkim-ad

दरअसल पिछले चार-पांच सालों से झारखंड में जो भी बहाली और नियुक्ति हो रही है वह विवादों में पड़ने के कारण अधर में लटक जा रही है।

सरकार भी इस पर कोई स्पष्ट निर्णय नहीं ले पा रही है जिसके कारण युवाओं का आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

Share This Article