Chaibasa News: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के गीतिलिपि गांव में सोमवार सुबह दिल दहला देने वाली घटना हुई।
पुआल के ढेर में अचानक आग (Fire) लगने से वहां खेल रहे चार बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है, जबकि पुलिस आग लगने के कारणों की जांच में जुटी है।
बच्चों को बचाने की कोशिश नाकाम
यह भयावह हादसा (Accident) सोमवार सुबह करीब 11 बजे हुआ। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, बच्चे पुआल के ढेर के पास खेल रहे थे, जब अचानक आग भड़क उठी। गांववालों ने बच्चों को बचाने की कोशिश की, लेकिन आग इतनी तेजी से फैली कि वे लपटों में घिर गए।
पुलिस जांच में जुटी, मौत की वजह अब तक साफ नहीं
घटना की जानकारी मिलते ही जगन्नाथपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आग के कारणों की जांच शुरू कर दी। हालांकि, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया कि आग लगी कैसे।
पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर के मुताबिक, हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए एक विशेष टीम तैनात की गई है, और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
गांव में पसरा मातम, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
इस दर्दनाक घटना के बाद गीतिलिपि गांव में शोक का माहौल है। बच्चों के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है, और लोग इस त्रासदी से उबर नहीं पा रहे हैं। प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि मामले की गहन जांच कर जल्द ही सच्चाई सामने लाई जाएगी।