13 Year Old Minor Made Victim of Lust: दो दरिंदों ने मिलकर मुफस्सिल (चाईबासा) थाना क्षेत्र के एक गांव में 13 साल की नाबालिग को अपनी हवस (Lust) का शिकार बनाया।
इस संबंध में पीड़िता के बयान पर 17 अक्तूबर, 2024 को महिला थाना में Poxo Act के तहत मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसमें एक आरोपी नाबालिग है।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत किया। नाबालिग आरोपी को बाल रिमांड होम और बालिग आरोपी को मंडल कारा भेज दिया गया। आरोपी राजन गोप उर्फ एके गोप (25) मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भूता गांव का रहनेवाला है।
नाबालिग की हुई मेडिकल जांच
महिला पुलिस ने पीड़िता का सदर अस्पताल (Sadar Hospital) में मेडिकल जांच कराकर न्यायालय में 164 के तहत बयान कलमबंद कराया। घटना 13 अक्तूबर की रात की है।
जानकारी के अनुसार, पीड़िता घर में अकेली सो रही थी। इसी दौरान दोनों आरोपी दरवाजा खोलकर घर में घुस गये। उसे डरा-धमका कर बारी-बारी से दुष्कर्म किया।
यह बात किसी को नहीं बताने की धमकी दी। पीड़िता ने डर से यह बात किसी को नहीं बताया। 17 अक्तूबर को हिम्मत कर अपनी चाची को घटना की जानकारी दी। इसके बाद पीड़िता ने चाची के साथ थाना पहुंच कर केस दर्ज कराया।