Villagers launched “Operation Sendra” Against Militants: चाईबासा जिले के गुदड़ी और गोइलकेरा इलाके में हालिया हत्याओं से आक्रोशित ग्रामीणों ने उग्रवादियों के खिलाफ मोर्चा (Front Against Militants) खोल दिया है।
करीब 100 गांवों के 15,000 से अधिक ग्रामीण तीर-धनुष, तलवार और पारंपरिक हथियारों के साथ सड़कों पर उतर आए हैं। ग्रामीण चार दिनों से “ऑपरेशन सेंदरा” (Operation Sendra) चला रहे हैं, जिसके तहत वे उग्रवादियों का खात्मा करने के लिए 40 किलोमीटर के पहाड़ी इलाके में अभियान चला रहे हैं।
PLFI के ग्रुप लीडर को मार गिराया
बताते चलें ग्रामीणों ने PLFI के ग्रुप लीडर मोटा टाइगर को पहले ही मार गिराया था। इसके बाद कल रविवार को मोटा टाइगर के सहयोगी गोमिया को भी गुदड़ी में घेरकर मौत के घाट उतार दिया गया। हालांकि, इन घटनाओं की अब तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
दोहरे हत्याकांड से बढ़ा आक्रोश
24 नवंबर को गुदड़ी के गिरू गांव में रवि तांती और खूंटी निवासी सनसा टोपनो की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। घटना के दौरान परिवार के अन्य सदस्य किसी तरह भागकर अपनी जान बचाने में सफल रहे।
गुदड़ी पुलिस ने इस मामले में PLFI कमांडर मोटा टाइगर और गोमिया पर हत्या और उग्रवादी हिंसा का केस दर्ज किया था।
इसके तीन दिन बाद, 27 नवंबर की शाम को गोइलकेरा के भरडीहा बाजार में अज्ञात अपराधियों ने सेरेंगदा गांव के युवक नमन लोमगा की पीट-पीटकर हत्या (Murder) कर दी। इन घटनाओं के बाद से ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने उग्रवादियों के खिलाफ सामूहिक आंदोलन छेड़ दिया।