झारखंड में यहां बेपटरी हुई मालगाड़ी, हावड़ा-मुंबई मुख्य मार्ग पर थमे ट्रेनों के पहिए, दर्जनों ट्रेनों का परिचालन प्रभावित

News Aroma Media
3 Min Read

चक्रधरपुरः चक्रधरपुर रेल मंडल के झारसुगुड़ा स्टेशन पर रविवार रात एक बजे के करीब अचानक अफरा-तफरी मच गई जब यार्ड से मेल लाइन में लाने के दौरान मालगाड़ी बेपटरी होकर बिजली के खंभे से जा टकराई है।

इससे तीन लाइन का ओएचई क्षतिग्रस्त हो गया। नतीजन, हावड़ा.मुंबई मुख्य मार्ग पर कई ट्रेनों के पहिए थम गए। कुछ ट्रेनें रद करनी पड़ीं तो कुछ दूसरे मार्ग से भेजी गईं। इतना ही नहीं, कुछ ट्रेनों का परिचालन लंबे इंतजार के बाद शुरू हो पाया।

छह घंटे बाद 20 किमी प्रति घंटा की स्पीड से चलनी शुरू हुईं ट्रेनें

इधर, घटना की सूचना मिलते ही बंडमुंडा से क्रेन मंगाकर राहत कार्य शुरू कर दिया गया।

क्रेन से क्षतिग्रस्त बोगी को लाइन से हटाया गया और क्षतिग्रस्त बिजली के खंभे और ओएचई को भी दुरुस्त किया गया। इसके बाद सुबह सात बजे के बाद बीस किलो मीटर की स्पीड से ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ।

क्या है मामला

जानकारी के मुताबिक एनध्पीबीजेटी नामक मालगाड़ी को झारसुगुड़ा यार्ड से मेन लाइन में लाया जा रहा था कि पोल संख्या 511-5 के पास मालगाड़ी की चार बोगी बेपटरी हो गई।

- Advertisement -
sikkim-ad

क्षतिग्रस्त बोगी इंजन से 14, 15, 16 सहित अन्य बोगी शामिल हैं। दुर्घटना की सूचना मिलते ही बंडामुंडा से क्रेन के साथ राहत कर्मी मौके पर पहुंचे और क्षतिग्रस्त बोगी को क्रेन के सहारे हटाया गया। इसके बाद क्षतिग्रस्त बिजली के खंभे और ओएचई को भी दुरुस्त किया गया।

हावड़ा-मुंबई मुख्य मार्ग ठप

दुर्घटना के बाद हावड़ा-मुंबई मुख्य मार्ग पर ट्रेनों के पहिए थम गये और रात्रि में एक बजे से सुबह सात बजे के बीच गुजरने वाली अप और डाउन लाइन की सभी ट्रेनें जहां.तहां खड़ी हो गईं। इसके बाद लाइन दुरस्त होने के बाद बीस किलो मीटर की रफ्तार से ट्रेनों को रवाना किया गया।

झारसुगुड़ा-हटिया समेत कई ट्रेनें रद

हादसे के कारण रक्सौल-हैदराबाद-धुतरा एक्सप्रेस, हावड़ा.सीएसटीएम को झारसुगुड़ा, हावड़ा-उदयपुर को झारसुगुड़ा, हावड़ा-एलटीटी ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस को राउरकेला, हावड़ा-पुणे आजाद हिन्द को टाटानगर में रोका गया गया। इसी प्रकार संतरागाछी-पोरबंदर को टाटानगर, हावड़ा-अहमदाबाद को राउरकेला में करीब तीन से चार घंटों तक खड़ा किया गया।

मुंबई-हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस, जगदलपुर-राउरकेला राज्यरानी एक्सप्रेस, अहमदाबाद.हावड़ा और पुरी-हटिया तपस्विनी एक्सप्रेस ट्रेन को रोका गया।

ये ट्रेनें पांच से छह घंटे देरी से रवाना हुई। इसके अलावा राउरकेला-झारसुगुड़ा, झारसुगुड़ा-हटिया और राउरकेला-पुरी पैसेंजर ट्रेन को रद्द कर दिया गया।

Share This Article