झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स ने कहा- सरकार ने पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष बजट का अनुदान बढ़ाया

News Desk
1 Min Read

रांची: झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष धीरज तनेजा ने कहा कि सरकार ने पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष बजट का अनुदान बढाया है। उम्मीद है सरकार के उद्देश्यों के अनुरूप व्यय के बाद लक्षित परिणाम भी आयेंगे।

तनेजा ने गुरूवार को बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बजट की अच्छी बात यह रही है कि सरकार ने यह कहा है कि राज्य में औद्योगिक विकास के लिए अनुकूल वातावरण तैयार करने के लिए उद्योगों की प्राथमिकता निर्धारित कर उनके लिए औद्योगिक नीतियों का निर्माण एवं सरलीकरण किया जायेगा।

बजट में कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता, आवास जैसे न्यूनतम बुनियादी आवश्यकताओं की पूर्ति के साथ ही ग्रामीण विकास, रोजगार सृजन एवं शहरी सुविधाओं के उन्नयन के लिए विशेष रूप से फोकस किया गया है।

चैंबर के अनुसार कोविड की दूसरी लहर के बाद प्रस्तुत झारखण्ड बजट संतुलित है। उन्होंने कहा कि बजट के माध्यम से सरकार ने रूग्ण उद्योगों के रिवाइवल पर अपनी प्रतिबद्धिता दर्शायी है जो राज्य के लिए सुखद संकेत हैं।

Share This Article