गवर्नर को सौंपा 43 MLA का सपोर्ट लेटर, चंपई सोरेन का सरकार बनाने का दावा…

बुधवार की रात को हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के इस्तीफा (Resign) के बाद सत्ता पक्ष के सभी दलों के विधायकों की बैठक में चंपई सोरेन को नेता चुना गया।

Central Desk
1 Min Read

New CM Champai Soren: बुधवार की रात को हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के इस्तीफा (Resign) के बाद सत्ता पक्ष के सभी दलों के विधायकों की बैठक में चंपई सोरेन को नेता चुना गया।

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन (Governor CP Radhakrishnan) से मिलकर उन्होंने 43 विधायकों का समर्थन पत्र सौंपा और सरकार बनाने का दावा पेश किया।

चंपई सोरेन (Champai Soren) सरायकेला से छह बार के विधायक रहे हैं। तीन बार राज्य के मंत्री रह चुके हैं। वह Hemant Soren सरकार में आदिवासी कल्याण मंत्री के रूप में जिम्मेदारी निभा रहे थे।

Share This Article