रांचीः राजधानी रांची और आसपास के इलाके में 15 मार्च तक मौसम (Ranchi Weather) में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। गुरुवार की रात भी कई जगहों पर बारिश (Rain) हुई। और शुक्रवार को भी आसमान में बादल नजर आए साथ ही बारिश भी हुई।
मौसम विभाग (Weather Department) के अनुसार शनिवार को भी कई इलाके में बादल छाये रहेंगे व मेघ गर्जन के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना है। वहीं 12 मार्च को दिन में मौसम में साफ रहेगा। 14 व 15 मार्च को एक बार फिर बादल छाये रहने व कहीं-कहीं बारिश (Rain) होने की संभावना है।
तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस होगी वृद्धि
मौसम विभाग (Weather Department) के अनुसार, अगले कुछ दिनों में तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है।
होली के दिन भी रांची और आसपास के इलाके में सुबह से बादल छाये रहे, कुछ इलाकों में बूंदाबांदी तो कहीं-कहीं कुछ देर के लिए रिमझिम बारिश (Drizzling Rain) हुई।
लेकिन दूसरे दिन 9 मार्च को अधिकतम तापमान (Temperature) में लगभग साढ़े पांच डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो गयी। जबकि न्यूनतम तापमान में लगभग 02.9 डिग्री सेल्सियस की कमी आयी।