झारखंड : बेंगलुरु एक्सप्रेस ट्रेन के प्रस्थान समय में हुआ बदलाव, देखें शेड्यूल

News Aroma Media
3 Min Read

रांची: Jharkhand से दक्षिण भारत के बेंगलुरु शहर तक जाने वाली बेंगलुरु एक्सप्रेस ट्रेन (Bangalore Express Train) के प्रस्थान समय में बदलाव किया गया है। यह ट्रेन आज शनिवार को अपने तय समय से दो घंटे की देरी से खुली।

दक्षिण पूर्व रेलवे रांची मंडल (South Eastern Railway Ranchi Division) की ओर से शनिवार को यह जानकारी दी गयी है। मिली जानकारी के अनुसार नये साल (Happy New Year 2023) में कम से कम 4 ट्रेनें कई दिनों तक रद्द रहेंगी।

हटिया-टाटानगर पैसेंजर ट्रेन का समय बदला

हटिया-टाटानगर पैसेंजर ट्रेन के समय में भी बदलाव कर दिया गया है। आज यह ट्रेन 4 घंटे 20 मिनट विलंब से हटिया स्टेशन से रवाना हुई।

बताया गया है कि लिंक रेक के विलंब से चलने के कारण रांची रेल मंडल से परिचालित ट्रेन संख्या 08196 हटिया-टाटानगर पैसेंजर (08196 Hatia-Tatanagar Passenger) ट्रेन 31 दिसंबर 2022 के प्रस्थान समय में परिवर्तन किया गया है।

यह ट्रेन अपने निर्धारित समय शाम 5 बजकर 10 मिनट का जगह रात 10 बजकर 30 मिनट पर हटिया से टाटा के लिए रवाना होगी।

- Advertisement -
sikkim-ad

झारखंड : बेंगलुरु एक्सप्रेस ट्रेन के प्रस्थान समय में हुआ बदलाव, देखें शेड्यूल - Jharkhand: Change in departure time of Bangalore Express train, see schedule

आज दो घंटे विलंब से रवाना होगी बेंगलुरु एक्सप्रेस

दक्षिण-पूर्व रेलवे रांची मंडल के जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया है कि झारखंड की राजधानी रांची स्थित हटिया स्टेशन से खुलने वाली 18637 हटिया – सर एम विश्वेसरैया टर्मिनल बेंगलुरु एक्सप्रेस (Bengaluru Express) ट्रेन आज अपने तय समय से दो घंटे विलंब से रवाना होगी।

आमतौर पर यह ट्रेन शाम 6 बजकर 25 मिनट पर हटिया से खुलती है, लेकिन आज यह ट्रेन 120 मिनट (दो घंटे) विलंब से अर्थात् रात 8 बजकर 25 मिनट पर हटिया स्टेशन से प्रस्थान करेगी।

इस वजह से देर से रवाना होगी बेंगलुुरु एक्सप्रेस ट्रेन

बताया गया है कि दक्षिण पश्चिम रेलवे (South Western Railway) के बेंगलुरु-जोलारपेट्टै रेलखंड के अंतर्गत विकास कार्यों के लिए ब्लॉक लिया जायेगा।

इसलिए इस ट्रेन के खुलने में आज विलंब होगी। दूसरी तरफ, झारखंड के चक्रधरपुर मंडल के बिरराजपुर स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का काम होना है। इसलिए नये साल में कई ट्रेनें रद्द रहेंगी। रद्द ट्रेनों में टाटानगर-हटिया-टाटानगर एक्सप्रेस ट्रेन शामिल है।

4 जनवरी से 9 जनवरी तक हटिया से चलने वाली ये ट्रेनें रद्द

जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि 4 जनवरी 2013 से 9 जनवरी 2023 के बीच हटिया-टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस ट्रेन के अलावा बरकाकाना-टाटानगर पैसेंजर स्पेशल ट्रेन भी 4 से 9 जनवरी 2023 तक रद्द रहेगी।

हटिया-टाटानगर मेमू स्पेशल ट्रेन (Hatia-Tatanagar MEMU Special Train) 3 से 8 जनवरी 2023 के बीच रद्द रहेगी, जबकि टाटानगर-हटिया मेमू स्पेशल ट्रेन चार जनवरी 2023 से 9 जनवरी 2023 तक रद्द रहेगी।

TAGGED:
Share This Article