नई दिल्ली/रांची: लखनऊ मंडल (Lucknow Circle) के रसौली स्टेशन (Rasauli Station) पर NI का काम शुरू होने वाला है।
इस कारण धनबाद स्टेशन (Dhanbad Station) होकर चलने वाली कई ट्रेनों के मार्ग (Trains Routes) में परिवर्तन किया गया है। दून एक्सप्रेस (Doon Express) समेत अन्य ट्रेन कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है।
ट्रेनों को लखनऊ-प्रतापगढ़- वाराणसी (Varanasi) रूट से चलायी जायेगी। इसका असर 7 जनवरी तक देखने को मिलेगा।
वहीं, उत्तर पूर्व रेलवे के सठियांव-आजमगढ़-सरायरानी-फरिहा सेक्शन में प्री-नॉन इंटरलॉकिंग/नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इसके कारण Kolkata-Azamgarh Express दो दिन मऊ तक ही चलेगी।
7 जनवरी तक इस रूट से जाएगी ये ट्रेनें
3 से 7 जनवरी, 2023 तक योगनगरी ऋषिकेश (Rishikesh) से खुलने वाली ट्रेन संख्या (13010) योगनगरी ऋषिकेश-हावड़ा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-प्रतापगढ़- वाराणसी के रास्ते चलायी जाएगी।
वहीं, कोलकाता से खुलने वाली ट्रेन संख्या (13151) कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस (Kolkata-Jammu Tawi Express) परिवर्तित मार्ग वाराणसी-प्रतापगढ़-लखनऊ के रास्ते चलायी जायेगी।
फिरोजपुर कैंट (Firozpur Cantt) से खुलने वाली ट्रेन संख्या (13308) फिरोजपुर कैंट-धनबाद गंगा सतलज एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-प्रतापगढ़-वाराणसी के रास्ते चलायी जायेगी।
धनबाद से खुलने वाली ट्रेन संख्या (13307) धनबाद-फिरोजपुर कैंट गंगा सतलज एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाराणसी-प्रतापगढ़- लखनऊ (Lucknow) के रास्ते चलायी जायेगी।
दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस का वडसा स्टेशन पर होगा ठहराव
धनबाद स्टेशन होकर चलने वाली दरभंगा-सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस का ठहराव वडसा स्टेशन पर होगा। रेलवे की ओर से इसकी घोषणा कर दी गयी है।
ट्रेन संख्या (17007) और (17008) दरभंगा-सिकंदराबाद -दरभंगा एक्सप्रेस का दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर मंडल के अंतर्गत वडसा स्टेशन (Vadsa Station) पर प्रायोगिक तौर पर छह माह के लिए दो मिनट का ठहराव दिया गया है।
सिकंदराबाद से 3 जनवरी से खुलने वाली ट्रेन संख्या (17007) सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस 06.43 बजे वडसा स्टेशन पहुंचेगी तथा यहां से 06.45 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।
दरभंगा (Darbhanga) से 3 जनवरी से खुलने वाली गाड़ी संख्या (17008) दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस 10.48 बजे वडसा स्टेशन पहुंचेगी तथा 10.50 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।
दो दिन मऊ तक ही चलेगी कोलकाता-आजमगढ़ एक्सप्रेस
उत्तर पूर्व रेलवे के सठियांव-आजमगढ़-सरायरानी-फरिहा सेक्शन में प्री-नॉन इंटरलॉकिंग/नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है।
इस दौरान 28 दिसंबर, 2022 से 10 जनवरी, 2023 तक ट्रेन नंबर (13137) कोलकाता-आजमगढ़ एक्सप्रेस को 2 जनवरी और 9 जनवरी, 2023 को शुरू होने वाली ट्रेन की यात्रा मऊ जंक्शन (Mau Junction) पर समाप्त (Short Terminated) की जायेगी और ट्रेन संख्या (13138) आजमगढ़-कोलकाता एक्सप्रेस 3 जनवरी और 10 जनवरी, 2023 को शुरू होने वाली यात्रा मऊ जंक्शन से शुरू की जायेगी। इस क्रम में आजमगढ़ (Azamgarh) और मऊ जंक्शन के बीच यह ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द रहेंगी।