The bike is stolen from Home : रांची के Chanho Police Station क्षेत्र के चोरेया गांव से सोमवार की रात घर के आंगन में खड़ी KTM बाइक चोरी हो गई।
घटना के संबंध में भुक्तभोगी राहुल सिंह ने चान्हो थाना में अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज कराई है।
राहुल सिंह के अनुसार वह बाइक घर के बाहर बरामदे में खड़ी करने के बाद सोने चला गया था। सुबह उठकर जब देखा तो बाइक गायब थी।
उसने बताया कि उसकी KTM बाइक के बगल में उनके भाई की बाइक (जावा) खड़ी थी उसे भी चोरों ने चुराने का प्रयास किया था। लेकिन उसे चुराने में चोर असफल रहे।