चतरा: इटखोरी पुलिस ने पीतीज गांव के एक घर से नकली अंग्रेजी शराब (Fake English Wine ) बनाने वाले कैमिकल व 15 कार्टून व 348 बोतल नकली (Chemical and 15 cartoons and 348 bottles are fake) अंग्रेजी शराब को बरामद किया है।
जिसके बाद नकली शराब बनाने में संलिप्त लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
मामले में 80/ 23 कांड संख्या दर्ज
इस मौके पर थाना प्रभारी निरंजन कुमार मिश्रा, एसआई बंटी यादव, एसआई दुखी राम महतो भी इस अभियान में शामिल थे।
इस मौके पर थाना प्रभारी निरंजन कुमार मिश्रा समेत अन्य पुलिसकर्मियों ने नकली शराब बनाने में संलिप्त सतेंद्र कुमार दांगी पिता स्वर्गीय तोखलाल महतो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस मामले में 80/ 23 कांड संख्या दर्ज किया गया है।
गुप्त सुचना पर हुई कारवाई
इस मामले में थाना प्रभारी निरंजन कुमार मिश्रा ने बताया कि चतरा पुलिस अधीक्षक के गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है।
उक्त गिरफ्तार युवक अपने घर में ही नकली अंग्रेजी शराब बनाने का कार्य करता था। उन्होंने बताया कि अभी अन्य लोगों पर भी करवाई होना बाकी है।
शराब माफिया हो जाए सावधान
थाना प्रभारी ने कहा कि नकली शराब बनाने वाले विक्रेता व शराब माफिया (Liquor Mafia) होशियार हो जाए नहीं तो करवाई के साथ-साथ जेल भी जाना पड़ेगा।
मालूम हो कि थाना प्रभारी के इस कार्रवाई से पीतीज समेत इटखोरी प्रखंड में शराब माफियाओं के बीच हड़कंप मच गया है। प्रीति के साथ-साथ इटखोरी प्रखंड में भी शराब माफिया सक्रिय हैं व नकली अंग्रेजी शराब का धंधा खूब फल-फूल रहा है। इस मौके पर SI Gautam Das भी उपस्थित थे।