अमन गैंग ने ली आम्रपाली कोल परियोजना में फायरिंग की जिम्मेदारी, घायलों को इलाज के लिए किया गया रांची रेफर

Digital News
2 Min Read

चतरा/रांची: चतरा जिले के टंडवा थाना क्षेत्र स्थित आम्रपाली कोल परियोजना में रविवार को अपराधियों ने फायरिंग की है।

अज्ञात अपराधियों की ओर से किए गए फायरिंग में आरकेटीसी ट्रांसपोर्ट कंपनी के तीन कर्मी घायल हुए हैं।

सभी घायल कर्मी को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया है।

घायलों में अमित ठाकुर, राज सोलकर और कुंदन कुमार हैं। फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शूरू की।

दूसरी ओर जेल में बंद कुख्यात अमन साहू गैंग के अपराधी मयंक सिंह ने घटना की जिम्मेदारी ली है।

- Advertisement -
sikkim-ad

उसने कहा है कि गैंग को मैनेज किये बगैर ट्रांसपोर्टिंग कंपनी आरकेटीसी द्वारा शुरू किये गए कोल ट्रांसपोर्टिंग काम के प्रतिशोध में इस घटना को अंजाम दिया गया है।

मयंक ने कहा है कि चेतावनी के बावजूद गैंग को कंपनी द्वारा दरकिनार किया गया था, जिस कारण पूर्व में भी फायरिंग की गई थी।

बगैर गैंग के सहमति काम शुरू करने कोल ट्रांसपोर्टरों और कारोबारियों के चीथड़े उड़ाने की धमकी भी दी गयी है।

रांची, रामगढ़, हजारीबाग, लातेहार और चतरा के कोयला व्यपारियो और ट्रांसपोर्टरों को यह चेतावनी दी गयी है।

उल्लेखनीय है कि बीते 21 जून को टंडवा थाना क्षेत्र के मसरिया मोड़ के पास अपराधियों के द्वारा किए गए गोलीबारी में आरकेटीसी कंपनी के दो कर्मी घायल हुए थे।

अपराधियों ने आरकेटीसी ट्रांसपोर्ट कंपनी के दो कर्मियों सतीश कुमार एवं जसवंत पांडेय को गोली मार कर घायल कर दिया था।

इस घटना को अंजाम देने के बाद आपराधिक गिरोह अमन साहू ने घटना की जिम्मेदारी ली थी।

Share This Article