Chowkidar Appointment Letter Distribution Program: चौकीदार नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम (Chowkidar Appointment Letter Distribution Program) का आयोजन मंगलवार को DMFT भवन चतरा में किया गया।
राज्य के उद्योग विभाग, श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास मंत्री सत्यानंद भोक्ता (Satyanand Bhokta) बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।
समारोह में चतरा जिला अन्तर्गत सीधी भर्ती द्वारा नवनियुक्त चौकीदार के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया।
चतरा जिला में चौकीदार के 152 रिक्त पद का जिला स्तरीय आरक्षण रोस्टर का अनुमोदन आयुक्त, उत्तरी छोटानागपुर प्रमण्डल, हजारीबाग से कराते हुए मेधा सूची के अनुसार अनारक्षित कोटि में 108, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) कोटि में 15, अत्यन्त पिछड़ा वर्ग कोटि में 22 तथा पिछड़ा वर्ग कोटि में 07 अभ्यर्थी का चयन चौकीदार के पद के लिए किया गया। कुल चौकीदार पद के लिए चयनित 151 अभ्यर्थियों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया।
राज्य सरकार द्वारा 200 यूनिट बिजली माफ
इस मौके पर मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य सरकार द्वारा 200 यूनिट बिजली माफ करने का कार्य किया गया। आवासहीन को अबुआ आवास योजना (Abua Housing Scheme) से लाभान्वित करने का कार्य किया गया।
आमजनों को कार्यालय व जिला मुख्यालय का चक्कर न लगाना पड़े, इसके लिए आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत पंचायत व ग्राम स्तर पर शिविर लगाकर पात्रता रखने वाले लोगों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से लाभान्वित करने का कार्य किया गया।
इसके अलावा उन्होंने कई विकास व जनकल्याणकारी योजनाओं (Development and public welfare schemes) के बारे में बताया। उन्होंने सभी चयनित नवनियुक्त चौकीदारों से कहा कि सभी लोगों को ढेरों बधाई, सेवा भाव के उद्देश्य से सभी को कार्य करना है।
इस मौके पर उपायुक्त रमेश घोलप, पुलिस अधीक्षक विकास कुमार पांडेय, जिला परिषद अध्यक्ष ममता कुमारी, जिला परिषद उपाध्यक्ष ब्रिज किशोर तिवारी, उप विकास आयुक्त अमरेंद्र कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता अरविंद कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सिमरिया सन्नी राज समेत अन्य सम्बंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।