चतरा: चतरा पुलिस ने 30 पुलिसकर्मियों की हत्या और 46 कांडों में वांछित 15 लाख के ईनामी भाकपा माओवादी के हार्डकोर नक्सली रमेश गंझु उर्फ आजाद को गिरफ्तार किया है।
उसके पास से डेढ़ लाख रुपया बरामद किया गया। आजाद भाकपा माओवादी का रीजनल कमेटी सदस्य भी है।
एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए लावालौंग थाना क्षेत्र के बरवाडीह जंगल से आजाद को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सली आजाद पर 15 लाख रुपये का इनाम है।
चतरा, लातेहार, पलामू, गया,औरंगाबाद समेत झारखंड-बिहार के कई जिलों की पुलिस को आजाद की तलाश थी।
आजाद पुलिस के जवानों की हत्या कर पेट मे लैंडमाइंस लगाने का भी मास्टरमाइंड है। आजाद ने 20 वर्षो में 30 से अधिक जवानों और ग्रामीणों की हत्या किया है। झारखंड-बिहार के विभिन्न थानों में आजाद के खिलाफ 46 मामले दर्ज है।
एसपी राकेश रंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि भाकपा माओवादी संगठन के कुख्यात नक्सली आजाद पार्टी में युवाओं को प्रोत्साहित करने और पार्टी का प्रचार प्रसार कर संगठन में शामिल करने के लिए लगा हुआ है।
वर्तमान में लावालौंग और चतरा क्षेत्र में सक्रिय है। अफीम माफियाओं और अन्य लोगों को डरा धमकाकर लेवी वसूली का काम कर रहा है।
सूचना मिलने के बाद सिमरिया डीएसपी अशोक रविदास के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया और नक्सली आजाद को गिरफ्तार कर लिया गया।
टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक रविदास, सचिन कुमार दास, गोविंद कुमार, विवेक कुमार, बंटी यादव, मुकेश कुमार, रामदेव वर्मा सीआरपीएफ 190 बटालियन के जवान, सैट 50 के जवान शामिल थे।