अपहरण के मामले में चतरा के दो सगे भाइयों को तीन साल की सजा

Digital News
1 Min Read

चतरा: अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय कौशिक मिश्रा की अदालत ने शुक्रवार को अपहरण के दोषी दो भाइयों राजू कुमार दांगी और मंटू कुमार दांगी को तीन-तीन साल की सजा सुनाई।

साथ ही दोनों पर पांच-पांच हजार रुपये का अर्थदंड लगाया गया है। यह राशि जमा नहीं करने पर उन्हें तीन महीने अतिरिक्त सजा भुगतनी पड़ेगी।

दोनों भाई सदर थाना क्षेत्र के पकरिया गांव के निवासी हैं। इन दोनों भाइयों पर नाबालिग 14 वर्षीय बालक को अपहरण कर 10 लाख रुपये फिरौती मांगने का आरोप है।

थाने में दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि 9 अगस्त, 2019 को बालक स्कूल से पढ़कर घर आया थ। इसके बाद वह शाम तीन बजे घर से बाहर निकला, फिर घर नहीं लौटा।

इस मामले में अपहृत बालक की मां बैजंती देवी ने ईटखोरी थाना में मामला दर्ज कराया था। बेजंती देवी ईटखोरी का ही निवासी है।

- Advertisement -
sikkim-ad

फिरौती की राशि नहीं मिलने पर अपहरणकर्ता ने बालक को अपने गांव पकरिया में छोड़ दिया।

ईटखोरी पुलिस ने घटना के दो दिन बाद बालक को बरामद किया।

इस कांड का अनुसंधान ईटखोरी थाना के अवर निरीक्षक मनोज पाल ने किया था।

Share This Article