Crime Case : पुलिस अधीक्षक Vikas Kumar Pandey ने मयूरहंड थाना प्रभारी अमित कुमार को लाइन जाहिर किया है। एसपी ने यह कार्रवाई मयूरहंड में अवैध बालू भंडारण में संलिप्तता पाये जाने पर की है।
एसपी ने बताया कि कुछ दिन पूर्व मयूरहंड से भारी मात्रा में अवैध बालू का भंडारण जब्त किया गया था। अवैध बालू भंडारण के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।