Teacher Strangled to Death by her Husband: चतरा के सिमरिया हाई स्कूल की शिक्षिका प्रीति कुमारी की गला दबाकर हत्या (Murder) कर दी गई है।
पुलिस ने मंगलवार को जंगल से शव (Dead Body) को बरामद कर लिया है। हत्या में संलिप्त पति ने पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया है। इस बाबत मृतका के भाई अरुण कुमार रजक ग्राम इरगा, थाना दारु हजारीबाग ने सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
जानकारी के अनुसार, प्रीति की शादी 14 वर्ष पूर्व पथलगडा प्रखंड के बोगासाड़म निवासी शंकर रजक के साथ हुई थी।
शादी के बाद शंकर ने मेहनत मजदूरी कर पत्नी को पढा-लिखाकर PGT शिक्षक बनाया लेकिन सिमरिया हाई स्कूल में योगदान देने के बाद पति-पत्नी में अनबन हो गई। परिवार के लोगों ने आपसी समझौता कराया लेकिन दोनों में समन्वय नहीं बना। दोनों के दो बच्चे भी हैं।
इस बीच सोमवार की अहले सुबह सिमरिया में किराए के मकान में पत्नी के साथ बरवाडीह निवासी अनुज रजक को देख कर पति आग बबूला हो गया। अनुज को बोगासाड़म गांव लाया गया।
दुपट्टा खींचतान में प्रीति की मौत हो गई
पथलगडा पुलिस सूचना पर अनुज को थाना ले गई। इस बीच शंकर रजक पत्नी प्रीति को लेने दुबारा सिमरिया आया। दोनों के बीच गाड़ी में काफी नोक-झोंक हुई।
इस दौरान दुपट्टा खींचतान में प्रीति की मौत (Death) हो गई। घटना के बाद शंकर ने शव को सिमरिया थाना क्षेत्र के चाडरम गांव स्थित जंगल में फेंक कर पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया।
पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक बोलेरो वाहन को भी बरामद किया है जबकि वाहन चालक फरार है। घटना के बाद मृतका के भाई ने पति शंकर रजक, ससुर कार्तिक बैठा, भैसुर नन्दकिशोर रजक, रामचंद्र रजक, देवर विनोद रजक, अनिल रजक और राजेश रजक को अभियुक्त बनाया।
सिमरिया पुलिस ने शव बरामद करने और शंकर रजक के सरेंडर के तुरंत बाद अनिल रजक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के बाद परिजनों को सौप दिया है। पुलिस कई अन्य पहलुओं पर जांच-पड़ताल कर रही है और फरार चालक को तलाश में जुटी है।