इचाक की पंचायत सचिव घूस लेते रंगे हाथों की गिरफ्तार, अबुआ आवास के पैसे…

News Update
1 Min Read

Panchayat secretary Arrested While Taking Bribe: हजारीबाग ACB की टीम ने आज बुधवार को कार्रवाई करते हुए चतरा जिले के सिमरिया प्रखंड स्थित इचाक की पंचायत सचिव Khushboo Lata को 5,000 घूस (Bribe) लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

मामले में Sonia Devi ने ACB को आवेदन देकर शिकायत की थी। सोनिया देवी की शिकायत के अनुसार उन्हें अबुआ आवास मिला है। प्रथम किस्त के रूप में 30 हजार रुपए आए हैं।

ACB से की गयी शिकायत

इस बात की जानकारी होने के बाद पंचायत सचिव खुशबु लता इनके घर पर आयी और बोली कि आवास निर्माण के लिए जो तीस हजार खाता में आया है, उससे पांच हजार रुपये निकालकर मुझे तुरंत दो।

इसके बाद आगे से जो पैसा निकलेगा, उसमें से भी कमीशन देना पड़ेगा। एक आवास में मेरा तीस हजार कमीशन बनता है। अगर मेरा कमीशन नहीं दोगी तो आया पैसा वापस करवा देंगे।

इसके बाद Sonia Devi ने मामले की ACB से शिकायत की। ACB ने मामले का सत्यापन कराया तो घूस मांगे जाने की बात सही पायी गयी। और फिर उक्त मामले पर कार्रवाई करते हुए पंचायत सचिव खुशबू लता को घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article