
Illegal Mini Factory: उत्पाद विभाग ने मंगलवार काे चतरा के सदर थाना क्षेत्र के डहुरा गांव में छापेमारी कर अवैध विदेशी शराब की मिनी फैक्ट्री (Illicit Foreign Liquor Mini Factory) का खुलासा किया है।
इस मिनी फैक्ट्री का संचालन शंकर यादव और अरविंद यादव की ओर से अपने मुर्गी फार्म में किया जा रहा था। यहां स्पिरिट में कैरेमल और एसेंस मिलाकर नकली शराब तैयार कर ब्रांडेड शराब (Branded Liquor) की बोतलों में भर कर नकली लेबल और होलोग्राम लगाकर पैक करने का काम किया जाता था।
छापेमारी अभियान जारी रहेगा
मौके से अवैध शराब (Illicit Liquor) कारोबारी जंगल की ओर भागने में सफल रहे। उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। ज़ब्त सामानों में बोतलबंद विदेशी शराब 720 बोतल, तैयार रंगीन शराब 20 लीटर, स्पिरिट 600 लीटर, कैरेमल 3 लीटर, रॉयल स्टैग, इम्पीरियल ब्लू, रॉयल चैलेंज व्हीस्की का ढक्कन, लेबल और होलोग्राम, विभिन्न ब्रांड का खाली बॉटल, स्पिरिट का खाली जार, शराब बोतलबंदी के उपकरण और एक महिंद्रा सवारी वाहन शामिल है।
अधीक्षक उत्पाद की ओर से जानकारी दी गई कि उपायुक्त को मिले गुप्त सूचना के आधार पर यह छापेमारी की गई है। आगे भी अवैध शराब के कारोबार के विरुद्ध इसी प्रकार सघन छापेमारी (Raid) अभियान जारी रहेगा। छापेमारी टीम में अवर निरीक्षक उत्पाद आशीष कुमार पांडेय, अभिषेक आनंद सहित अन्य सशस्त्र बल शामिल थे।